किसका को संस्कृत में कस्य कहते है।
इसी तरह किसका, किसकी, किसके इन सभी को भी कस्य कहते है
नीचे दिए गए उदाहरण से आप समझ सकते है।
1. ये किसका घर है ?
कस्य गृहम् अस्ति ?
2. आपको किसके यहां जाना है ?
त्वं कस्य समीपं गन्तुम् इच्छसि ?
3. यह पुस्तक किसकी है ?
एतत् कस्य पुस्तकम् ?
4. किसकी कार बाहर खड़ी है ?
बहिः कस्य यानं निरुद्धम् अस्ति ?
5. बर्तन साफ करने की बारी किसकी है ?
पात्रप्रक्षालनं कस्य वारः ?
6. बैठक में किसका फ़ोन आया ?
सभायां कस्य आह्वानम् आगतं ?
7. पीछे में किसका कुत्ता भौंक रहा है ?
पृष्ठे कस्य श्वः कूजति ?
8. कल आप किसके घर गए थे ?
श्वः कस्य गृहं गतः ?
9. यह फर्श पर किसका बैग है ?
तलस्थं कस्य पुटम् अस्ति ?
10. तुम्हें मेज पर किसकी चाबियाँ मिलीं ?
मेजस्य उपरि कस्य कुञ्जिकाः प्राप्ताः ?