ऊँट को संस्कृत में क्या कहते है ?

Unth ko sanskrit mein kya kahate hain: ऊँट एक खुरदारी जीव है, जिन्हे रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है।

ये दो तरह के होते है, जो अरबी ऊँट, एक कुबड़ी जबकि बैक्ट्रियन ऊँट दो कुबड़ी होते है।

ऊँट का उपयोग ज्यादातर सवारी, सामान ढोने और खेतो में हल जोतने में किया जाता है, यह तपते रेत में पुरे इक्कीस दिन तक बिना पानी पिए चल सकता है, और जब इन्हे पानी मिलता है तो यह 151 पानी एक ही बार में पी सकता है।

ऊँट को संस्कृत में क्या कहते है ?

ऊँट को संस्कृत में उष्ट्रः कहते है और अंग्रेजी भाषा में कैमल (Camel) कहते है।

उदाहरण

1. ऊँट शरीर से बहुत बड़ा जानवर है।

उष्ट्रः शरीरात् बहु बृहत्तरः पशुः अस्ति ।

2. कहा जाता है कि ऊँट एक रेगिस्तानी नाव है।

उष्ट्रः मरुभूमिनावः इति उच्यते ।

3. ऊँट रेत पर बहुत तेज दौड़ सकता है।

उष्ट्रः वालुकायाम् अतीव द्रुतं धावितुं शक्नोति ।

4. ऊँट कई दिनों तक प्यासे रह सकते हैं।

उष्ट्राः बहुदिनानि तृष्णायुक्ताः तिष्ठितुं शक्नुवन्ति ।

5. ऊँट एक शाकाहारी जानवर है।

उष्ट्रः शाकाहारी पशुः अस्ति ।

6. ऊँट की आवाज मुर्गे की आवाज के समान होती है।

उष्ट्रस्य वाणी कुक्कुटस्य वाणी इव ।

आशा करते है Unth ko sanskrit mein kya kahate hain और ऊँट का संस्कृत वाक्य में प्रयोग अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।

शेर को संस्कृत में क्या कहते है ?कुत्ते को संस्कृत में क्या कहते है ?
गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?
हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ?बाघ को संस्कृत में क्या कहते है ?
गाय को संस्कृत में क्या कहते है ?बैल को संस्कृत में क्या कहते है ?
भैस को संस्कृत में क्या कहते है ?बकरी को संस्कृत में क्या कहते है ?
भेड़िया को संस्कृत में क्या कहते है ?सांड को संस्कृत में क्या कहते है ?

Leave a Comment