भेड़िया को संस्कृत में क्या कहते है ?

Bhediya ko sanskrit mein kya kehte hain: भेड़िया कुत्ते के जैसा दिखने वाला एक जंगली जानवर है, दरअसल हजारो साल पहले कुछ आदिवासियों ने कुछ भेडियो को ही पालतू बना लिया, फिर उन भेडियो से ही कुत्ते के वंश की उत्पत्ति हुई।

भेड़िया नर और मादा दोनों तरह के होते है और ये ज्यादातर समूह में अपने बच्चो के साथ रहना पसंद करते है।

भेड़िया एक माँसाहारी जानवर है और ये कभी भी अकेले में शिकार नहीं करता बल्कि समूह बनाकर शिकार को घेर कर मार देता है।

भेड़िया को संस्कृत में क्या कहते है ?

भेड़िया को संस्कृत में वृकः, ईहामृग: कहते है और अंग्रेजी भाषा में वुल्फ के नाम से जानते है।

उदाहरण

1. भेड़िया एक जंगली जानवर है।

वृकः वन्यजन्तुः अस्ति ।

2. भेड़िये ने गाय पर हमला कर दिया।

वृकः गां आक्रमितवान् ।

3. वृकः तडागे जलं पिबति।

4. भेड़िया एक मांसाहारी जीव है।

वृकः मांसाहारी अस्ति।

5. जगली भेड़िया गांव में घुस गया।

वन्यवृकः ग्रामं प्रविष्टवान्।

6. भेड़िये ने बहुत से लोगो को अपने पीछे भागते देखा।

वृकः तस्य पश्चात् धावन्तः बहवः जनान् दृष्टवान् ।

7. भेड़िया छोटे जानवरो का शिकार करता है।

वृकः लघुपशून् शिकारं करोति ।

आशा करते है Bhediya ko sanskrit mein kya kehte hain और भेड़िया का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग को अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

सूअर को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
हाथी को संस्कृत में क्या कहते है ?गीदड़ को संस्कृत में क्या कहते है ?
लोमड़ी को संस्कृत में क्या कहते है ?भालू को संस्कृत में क्या कहते है ?
खरगोश को संस्कृत में क्या कहते है ?शेरनी को संस्कृत में क्या कहते है ?
शेर को संस्कृत में क्या कहते है ?कुत्ते को संस्कृत में क्या कहते है ?
गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?
हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ?बाघ को संस्कृत में क्या कहते है ?
गाय को संस्कृत में क्या कहते है ?बैल को संस्कृत में क्या कहते है ?

Leave a Comment