गीदड़ को संस्कृत में क्या कहते है ?

Gidad ko sanskrit mein kya kahate hain: गीदड़ को सियार के नाम से भी जानते है, यह जंगली कुत्ते की एक प्रजाति है, जो ऐसिया और अफ्रीका के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिलती है।

गीदड़ देखने में घरेलू कुत्ते की तरह दिखाई देती है, बस इनके पैर बाकि कुत्तो से थोड़े बड़े होते है और इनकी पूंछ झाड़ीदार होती है।

गीदड़ को संस्कृत में क्या कहते है ?

गीदड़ को संस्कृत में श्रृगालः, गोमयु: कहते है और अंग्रेजी में जैकाल (Jackal) के नाम से जानते है।

उदाहरण

1. गीदड़ जंगल में इधर उधर भटक रहा था।

शृगालः वने तत्र तत्र भ्रमति स्म ।

2. गीदड़ रात में शिकार की खोज में निकला।

शृगालः रात्रौ शिकारं अन्वेष्टुं निर्गतवान् ।

3. गीदड़ जंगल में भूखा सो रहा है।

शृगालः वने क्षुधार्तः सुप्तः अस्ति।

4. गीदड़ शेर को देखकर बिल में घुस गया।

सिंहं दृष्ट्वा तं छिद्रं प्रविवेश शृगालः |

5. गीदड़ घास में छुप गया।

शृगालः तृणेषु निगूढः अभवत् ।

6. गीदड़ को खाना मिल गया।

शृगालः भोजनं प्राप्नोत् ।

7. गीदड़ दूसरे जानवरों की नकल कर रहा था।

शृगालः अन्येषां पशूनां अनुकरणं कुर्वन् आसीत् ।

आशा करते है की Gidad ko sanskrit mein kya kahate hain और गीदड़ का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग को आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

भालू को संस्कृत में क्या कहते है ?

खरगोश को संस्कृत में क्या कहते है ?

शेरनी को संस्कृत में क्या कहते है ?

कुत्ते को संस्कृत में क्या कहते है ? 

गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?

घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?

बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?

चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?

Leave a Comment