चिंपैंजी को संस्कृत में क्या कहते है ?

Chimpanzee ko sanskrit mein kya kahate hain : चिंपैंजी अफ्रीका के जंगलो में पाए जाने वाला बंदरो की प्रजाति का एक जानवर है, जो अपने तेज दिमांग और बड़े शरीर के कारण जाना जाता है।

चिंपैंजी ज्यादातर जंगलो में पेड़ो पर रहना पसंद करते है, इनके चौड़े हाथ, लम्बी भुजाये, इन्हे पदों पर लटकने, इधर से उधर उछलने, कूदने में मदद करते है।

चिंपैंजी को संस्कृत में क्या कहते है ?

चिंपैंजी को संस्कृत में मेध्य-वानर कहते है, और अंग्रेजी में चिंपैंजी (chimpanzee) ही कहते है।

उदाहरण

1. चिंपैंजी बंदरों की एक प्रजाति है।

चिंपैंजी इति वानराणां जातिः ।

2. चिंपैंजी का दिमागी क्षमता काफी तेज़ होती हैं।

चिंपैंजी-मस्तिष्कक्षमता अतीव द्रुता भवति ।

3. चिंपैंजी अफ्रीका में पाए जाने वाला जानवर हैं।

चिंपैंजी आफ्रिकादेशे दृश्यमानः एकः पशुः अस्ति ।

4. चिंपैंजी एक समुदायिक जीव हैं।

चिंपैंजी एकः सामुदायिकः पशुः अस्ति ।

5. चिंपैंजी के हाथ लम्बे होते है।

चिंपैंजीनां हस्ताः दीर्घाः भवन्ति ।

6. चिंपैंजी एक मांसाहारी जानवर हैं।

चिंपैंजी मांसाहारी पशुः अस्ति ।

7. चिंपैंजी के दाँत तेज धारदार होते हैं।

चिंपैंजीनां तीक्ष्णदन्ताः भवन्ति ।

8. चिंपैंजी की आंखें बड़ी और चमकीली होती हैं।

चिंपैंजी-नेत्राणि विशालानि, उज्ज्वलानि च सन्ति ।

आशा करते है Chimpanzee ko sanskrit mein kya kahate hain और चिंपैंजी का संस्कृत वाक्य में प्रयोग अच्छी तरह से जान गए होंगे।

गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?
हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ?बाघ को संस्कृत में क्या कहते है ?
गाय को संस्कृत में क्या कहते है ?बैल को संस्कृत में क्या कहते है ?
भैस को संस्कृत में क्या कहते है ?बकरी को संस्कृत में क्या कहते है ?
भेड़िया को संस्कृत में क्या कहते है ?सांड को संस्कृत में क्या कहते है ?
ऊंट को संस्कृत में क्या कहते है ?ज़िराफ को संस्कृत में क्या कहते हैं ?

Leave a Comment