शियार को संस्कृत में क्या कहते है ?

Siyar ko sanskrit mein kya kahate hain: शियार कुत्ते की प्रजाति का काफी चालक स्वभाव का जानवर होता है। यह रात के समय पाने शिकार करता है।, जिस वक्त बाकी सभी जानवर सो रहे होते है।

शियार की सुघने और सुनने की क्षमता तेज होती है जो इन्हे शिकार करने में मदद करती है ये ज्यादातर छोटे जानवरो, पक्षियों और अंडो का शिकार करते है।

इनके गहरे भूरे बाल और छोटे कान होते हैं और शरीर पर एक झाड़ीदार पूंछ होती है।

शियार को संस्कृत में क्या कहते है ?

शियार को संस्कृत में शृगाल कहते है और अंग्रेजी भाषा में जैकाल कहते है।

शियार के संस्कृत में पर्यावाची शब्द

  • गृध्रः
  • गोमृगः
  • क्रौञ्चः
  • गोधूलिः
  • गोपुच्छः
  • गोपुच्छिः
  • गोकर्णः
  • व्याघ्रः

शियार का संस्कृत वाक्य में प्रयोग

1. शियार एक चालाक और चतुर प्राणी है।

शृगाल: चतुरः चतुरः पशुः अस्ति ।

2. शियार रात में अपने शिकार को तलाशता है।

शृगालः रात्रौ स्वशिकारं मृगयति ।

3. जंगलों में शियार छोटे पशुओं का शिकार करता हैं।

शृगाल: वनेषु लघुपशून् मृगयन्ति ।

4. शियार का रंग गहरे भूरे का होता है।

शृगाल: वर्णः श्यामभूरेण भवति ।

5. शियार कान छोटे और तेज होते हैं।

शृगालकर्णाः ह्रस्वाः तीक्ष्णाः च भवन्ति ।

6. शियार अकेले रहना पसंद करता है।

शृगाल: एकान्ते भवितुं रोचते।

7. शियार शिकार की तलाश में गांव में घुस जाता है।

शृगालः शिकारं अन्वेष्य ग्रामं प्रविशति ।

इन वाक्यों से आप Siyar ko sanskrit mein kya kahate hain और सियार का संस्कृत वाक्य में प्रयोग समझ गए होंगे।

खरगोश को संस्कृत में क्या कहते है ?शेरनी को संस्कृत में क्या कहते है ?
शेर को संस्कृत में क्या कहते है ?कुत्ते को संस्कृत में क्या कहते है ?
गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?
हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ?बाघ को संस्कृत में क्या कहते है ?
गाय को संस्कृत में क्या कहते है ?बैल को संस्कृत में क्या कहते है ?

Leave a Comment