तेंदुआ को संस्कृत में क्या कहते है ?

Tendua ko sanskrit mein kya kahate hain : तेंदुआ बिल्ली की प्रजाति का एक राजसी और शक्तिशाली जानवर है, तेंदुआ अफ्रीका और एशिया के अलग अलग क्षेत्रों में पाए जाते है।

ये अनुकूलनीय जानवर है जो मैदानों, घासो, पहाड़ो और अर्ध रेगिस्तान में भी रह सकते है, ये काफी चालक होते है और चुपके से अपने शिकार को वॉर करते है।

तेंदुआ ज्यादातर पानी के श्रोतो के पास धात लगाए बैठे रहते है और छोटे स्तनधारियों, मृगो, पक्षियों और मछलियों का शिकार करते है।

तेंदुआ को संस्कृत में क्या कहते है ?

तेंदुआ को संस्कृत में तरक्षुः, तेन्दुः कहते है और अंग्रेजी भाषा में लेपर्ड (Leopard) कहते है।

तेंदुआ के पर्यावाची शब्द

  • तृणविक्रान्तः
  • चित्रांग
  • तुङ्गविक्रमः
  • व्याघ्रिकः
  • क्रौञ्चध्वजः

तेंदुआ का संस्कृत वाक्य में प्रयोग

1. तेंदुआ जंगलों में रहने वाला जानवर है।

तेन्दुः वनेषु निवसन् पशुः अस्ति ।

2. तेंदुआ के शरीर पर बाल होते हैं।

तेन्दुस्य शरीरे केशाः सन्ति ।

3. तेंदुआ ज्यादातर जंगलो में गुफाओं में रहते है।

तेन्दुः अधिकतया वनेषु गुहासु निवसन्ति ।

4. तेंदुआ अकेले रहना पसंद करता है।

तेन्दुः एकान्ते भवितुं रोचते।

5. तेंदुआ हिरण का शिकार कर रहा है।

तेन्दुः मृगाणां मृगयाम् करोति।

6. तेंदुआ एक बहुत ताकतवर जानवर होता है।

तेन्दुः अतीव शक्तिशाली पशुः अस्ति ।

7. तेंदुआ बर्फीले क्षेत्रों में भी रह सकता है।

तेन्दुः हिमयुक्तेषु क्षेत्रेषु अपि निवसितुं शक्नोति ।

8. तेंदुआ की दहाड़ भयंकर होती है।

मृगस्य गर्जनं उग्रं भवति।

आशा करते है Tendua ko sanskrit mein kya kahate hain और तेंदुआ का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग को आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

शेर को संस्कृत में क्या कहते है ?कुत्ते को संस्कृत में क्या कहते है ?
गधे को संस्कृत में क्या कहते है ?घोड़े को संस्कृत में क्या कहते है ?
बिल्ली को संस्कृत में क्या कहते है ?चीता को संस्कृत में क्या कहते है ?
हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ?बाघ को संस्कृत में क्या कहते है ?
गाय को संस्कृत में क्या कहते है ?बैल को संस्कृत में क्या कहते है ?
भैस को संस्कृत में क्या कहते है ?बकरी को संस्कृत में क्या कहते है ?
भेड़िया को संस्कृत में क्या कहते है ?सांड को संस्कृत में क्या कहते है ?

Leave a Comment